जानिए किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) के बारे में

जैसा हम सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(Kisan Samman Nidhi Yojana) (पीएम-किसान – PM Kisan Scheme) योजना, जिसको प्रधानमंत्री किसान योजना(Primeminister Kisan Scheme) भी कहा जाता है, की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(Kisan Samman Nidhi Yojana) के योग्य किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है।

Table of Contents

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत क्यों हुई

भारत में छोटे गरीब किसान जिनका खेती योग्य जमीं बहुत कम है वो खेतों में बुआई करने के लिए महाजन से कर्ज लेकर बीज खरीदते हैं और और समय पर वो पैसे नहीं लौटने पर वो महाजन के कर्ज के जाल में फंस जाते हैं।
ऐसे किसानो की मदद के लिए वर्ष २०१९ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी।
भारत में मुख्यतः फसल के तीन मौसम होते हैं अतः किसानो को तीन क़िस्त में यह रकम दिया जाता है।
Read More: QUAD क्या है

किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) की रकम कैसे मिलती है ?

किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) की धनराशि सीधे लाभार्थी किसानो के बैंक खातों में भेजी जाती है।

अभी तक कितने किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ मिल चूका है?

भारत सरकार ने अभी तक 15 किस्तों में 11 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान उनके बैंक खतों में किया है।

पीएम किसान योजना अर्थात प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) दुनियाभर की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजनाओं में से एक है।

भारत सरकार की केंद्रित डिजिटल पेमेंट(Unified Payment Integration-UPI) की बुनियादी ढांचे ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ सीधे लाभार्थी किसानों तक पंहुचाया ।

Read More: रतन टाटा बायोग्राफी हिंदी में

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरुआती दिक्कत क्या हुई?

शुरुवाती दौर में पंचायत स्तर पर बिना जांच किए आनन-फानन में किसान से आवेदन ले कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) को चालू कर दिया गया था.
लेकिन जब लाभार्थी किसानो की छानबीन शुरू हो गई तब पता चला कि जो किसान सम्प्पन थे वो भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ प्राप्त कर रहे है।
जब और लाभार्थी किसानो की जांच हुई तब पाया गया कि जो लोग आयकर जमा करवाते हैं वो भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ ले रहे हैं

भारत सरकार कैसे अपात्र किसानो और आयकर जमा करने वाले लाभार्थियों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) को बचाया?

जैसे ही भारत सरकार को अपात्र लोगों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) से लाभ लेने की खबर मिली भारत सरकार ने करवाई करते हुए अपात्र लोगों को एक निश्चित तारीख तक सूद सहित पूरा पैसा लौटाने को कहा नहीं तो अपात्र लोगों पर भारत सरकार के कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाती।

Read More: जानिए जैसलमेर के डेजर्ट फेस्टिवल(Jaisalmer Desert Festival) के बारे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने वालों का ई-केवाइसी क्यों करवा रही है?

केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ई-केवाईसी या एनपीसीआई तथा जमीन का सत्यापन अनिवार्य किया है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने वालों का ई-केवाइसी करवाने से उन किसानो का जमीन या खेत के बारे में सही जानकारी मिल जाती है। जो किसान ई-केवाइसी नहीं करवाएं है भारत सरकार उनको ई-केवाइसी करवाने के लिए जागरूक और प्रेरित कर रही है।

इस अभियान से गैर केसीसी खाताधारक लाभार्थी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को नहीं पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

5 thoughts on “जानिए किसान सम्मान निधि योजना(Kisan Samman Nidhi Yojana) के बारे में

  1. SR22
    insurance may appear complicated, however it is actually a vital lawful need.
    It is actually a form that your insurance firm data to
    prove you possess insurance. SR22 insurance is actually usually called for after major traffic offenses.
    Keep your SR22 insurance active to steer clear of more complications.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *