एंटी सैटेलाइट हथियार(Anti-Satellite Weapon) क्या है

Anti-Satellite Weapon

एंटी सैटेलाइट हथियार(Anti-Satellite Weapon) जिस ASAT भी कहा जाता है।
एंटी सैटेलाइट हथियार(Anti-Satellite Weapon) ऐसा हथियार(Weapon) है जो अंतरिक्ष(Space) में घूम रहे किसी भी देश के उपग्रह अर्थात सैटेलाइट(Satellite) को धरती से ही मार सकता है।
एंटी सैटेलाइट हथियार(Anti-Satellite Weapon) एक मिसाइल(Missile) है जो धरती से छोड़ कर अंतरिक्ष में घूम रहे किसी भी उपग्रह(Satellite) को मार सकता है।

किन किन देशों के पास एंटी सैटेलाइट हथियार(Anti-Satellite Weapon) है?

अभी तक एंटी सैटेलाइट हथियार(Anti-Satellite Weapon) अमेरिका(America), रूस(Russia), चीन(China) और भारत(Bharat) के पास है

अमेरिका(America)

अमेरिका ने 1970 के दशक में ASM-135A anti-satellite missile (ASAT) से अपने एक उपग्रह(Satellite) को तबाह(Destroy) कर अपने एंटी सैटेलाइट हथियार(Anti-Satellite Weapon) का प्रदर्शन किया था।

रूस(Russia)

रूस(Russia) ने November 15, २०२१ को direct-ascent hit-to-kill anti-satellite (ASAT) test के द्वारा अपने ही प्रयोग में नहीं उपग्रह(Satellite) को मार कर एंटी सैटेलाइट हथियार(Anti-Satellite Weapon) क्षमता प्राप्त की थी।

चीन(China)

चीन(China) ने 11 जनवरी 2007 को अंतरिक्ष में घूम रहे बेकार उपग्रह(Useless Satellite) को मार कर अपने डायरेक्ट-एसेंट एंटी-सैटेलाइट एएसएटी हथियार(Anti-Satellite Weapon) परीक्षण किया।

भारत(Bharat/India)

भारत(Bharat/India) ने २७ मार्च २०१९ को Anti-Satellite Weapon (ASAT) का टेस्ट मिशन शक्ति(Mission Shakti) के नाम से किया जिसमे निम्न कक्षा(Low Orbit) में घूम रहे बेकार हो गए एक उपग्रह(Useless Satellite) को परिवर्तित बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी डिफेन्स व्हीकल मार्कII (Prithvi Defence Vehicle Mark II) के द्वारा नष्ट करके किया.

Read More: जानिए जैसलमेर के डेजर्ट फेस्टिवल(Jaisalmer Desert Festival) के बारे

भारत के लिए एंटी सैटेलाइट हथियार(Anti-Satellite Weapon) क्यों जरुरी है?

एंटी सैटेलाइट हथियार(Anti-Satellite Weapon) द्वारा अंतरिक्ष में घूम रहे किसी भी उपग्रह(Satellite) को निशाना बनाया जा सकता है। भारत(Bharat/India) का पडोसी देश चीन(China) 2007 में ही ये क्षमता हासिल कर लिया था। जिससे के भारत के ऊपर एक दबाव बना हुआ था। क्यूंकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में चीन भारत के उपग्रह को नष्ट कर भारत का संचार तंत्र(Communication Network) तबाह कर देता।
भारत के पास एंटी सैटेलाइट हथियार(Anti-Satellite Weapon) होने से भारत भी चीन को उसी के भाषा में जवाब दे सकता है।

एंटी सैटेलाइट हथियार हथियार के टेस्ट से क्या नुकसान होते है ?

एंटी सैटेलाइट हथियार(Anti-Satellite Weapon) अंतरिक्ष में घूम रहे उपग्रह को नष्ट कर देता है जिससे उस उपग्रह के टुकड़े हो कर अंतरिक्ष में फ़ैल जाते हैं। अंतरिक्ष में ये टुकड़े या उपग्रह बहुत ही तेज गति से घूमते है। और इन टुकड़ो के किसी भी उपग्रह से टक्कर होने की संभावना बनी होती है।
जैसा कि हमसब जानते हैं कि कोई भी उपग्रह बहुत ही महंगा होता है। उसको बनाने में बहुत खर्च होता है उसके बाद उस उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने में भी बहुत खर्च होता है।
अतः कोई भी देश ये नहीं चाहेगा कि उसके देश का महंगा उपग्रह किसी अंतरिक्ष के कचड़े से टकरा कर नष्ट या बर्बाद हो जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *